UP Weather Update: आजमगढ़ के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बादल गरजने के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है। सोमवार की रात से मऊ जिले में रुक रुक कर बारिश हो रही है। आईये जानते हैं आज और कल के मौसम का हाल...
Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम लोगों को काफी परेशान कर रहा है। कहीं आफ़ात की बारिश बाढ़ बनकर घरों को तबाह करने में लगी है तो कहीं बारिश न होने से लोग परेशान हैं। वहीं IMD के जारी ताजा Forecast के बाद आजमगढ़ सहित आस पास के जिले में आफत की बारिश के अलर्ट के बाद सुबह से बारिश हो रही है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया हैं।
आजमगढ़ का मौसम
स्थानीय मौसम विभाग की इकाई के अनुसार मंगलवार को आजमगढ़ में दिनभर बारिश होगी, वहीं भारी बारीश की संभावना है। अधिकतम तापमान 31 न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है और हवा की सबसे तेज रफ्तार 6 किमी/घंटा रहेगा। वहीं अगले तीन दिन तक जिले में तेज आंधी और गरज के साथ भारी बारिश होती रहेगी।
बलिया का मौसम
बलिया जिले में आज यानी मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना है। आसमान में कोहरा छाया रहेगा। आज जिले का तापमान अधिकतम 32 और न्यूनतम 27 डिग्री के बीच रहेगा, जिससे मौसम ठंडा रहेगा और हवा की रफ्तार 6 किमी/घंटा रहेगा। वहीं अगले तीन तक बलिया में भारी बारिश होगी।
मऊ का मौसम
आज जिले में सुबह से लगातार बारिश हो रही है जो दिनभर होगी। जिले अधिकतम तापमान 32 न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं हवा की रफ्तार 6 किमी/घंटा रहेगा। अगले तीन दिन तक रुक रुक कर भारी बारिश की संभावना है।