
स्कूल बंद
आजमगढ़ की छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद प्रिंसिपल और क्लास टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में आज उत्तर प्रदेश के सभी निजी विद्यालय बंद रहेंगे।
निजी विद्यालयों के संगठन ने प्रधानाचार्य और क्लास टीचर के गिरफ्तारी को अनुचित बताया है. उन्होंने कहा है कि आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज की छात्रा की मौत का दुख हम सभी को है परंतु इसमें बिना जांच के ही पुलिस द्वारा इन लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई जो कहीं से भी उचित नहीं है। इस गिरफ्तारी के विरोध में संगठन ने पूरे प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आह्वान किया है. संगठन ने इस दिन दिवंगत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने की भी अपील की है। इसके साथ ही सभी अध्यापक 9 अगस्त को काली पट्टी बांधकर गिरफ्तारी का विरोध करते हुए एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे।
जानिए क्या है श्रेया मौत मामला
गौरतलब है कि आजमगढ़ के प्रतिष्ठित चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में विद्यालय की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने इस मामले में प्रधानाचार्य और क्लास टीचर को दोषी मानते हुए कार्यवाही की मांग की थी परिजनों का आरोप था की छात्रा को प्रिंसिपल और क्लास टीचर ने इतनी मानसिक प्रताड़ना दी कि वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो गई।
इसके साथ ही स्कूल प्रशासन पर साक्ष्यों के साथ भी खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया। छात्रा की मौत को लेकर विभिन्न संगठनों ने भी प्रदर्शन करते हुए प्रधानाचार्य और क्लास टीचर के गिरफ्तारी की मांग की थी। परिजनों का कहना था कि वह छात्रा का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे जब तक की प्रिंसिपल और क्लास टीचर गिरफ्तार नहीं हो जाते।
वही चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल के छात्रों ने प्रधानाचार्य और क्लास टीचर को निर्दोष बताते हुए प्रशासन से उन्हें रिहा करने की अपील की। छात्रों ने कहा कि हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं,उनको देखकर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
Published on:
08 Aug 2023 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
