29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज में नहीं मिली बाइक तो पति ने फेसबुक पर अश्लील पोस्ट कर लगाई पत्नी की बोली

पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
दहेज में नहीं मिली बाइक तो पति ने फेसबुक पर अश्लील पोस्ट कर लगाई पत्नी की बोली

दहेज में नहीं मिली बाइक तो पति ने फेसबुक पर अश्लील पोस्ट कर लगाई पत्नी की बोली

आजमगढ़. दहेज के लालच में एक पति ने न केवल पत्नी को मायके में रहने के लिए मजबूर किया बल्कि ससुराल वालों पर दबाव बनाने के लिए अश्लील शब्दों को प्रयोेग करते हुए पत्नी का फोेटो फेेसबुक पर पोस्ट कर उसकी बोली लगा दी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां की रहवाली एक युवती की शादी वर्ष 2018 में मेंहनगर थाना क्षेत्र के ठुठिया गांव निवासी पुनीत कुमार पुत्र तेज नारायण के साथ हुई थी। पीड़िता के मुताबिक शादी में उसके पिता ने मांग के अनुरूप दहेज दिया था बस बाइक की मांग पूरी नहीं कर पाए थे। बाइक की मांग को लेकर ससुराल वाले उसे शादी के बाद ही प्रताड़ित करने लगे। शादी के दस दिन बाद से ही वह मायके में रहने के लिए मजबूर है। इसके बाद भी पति द्वारा दहेज की मांग जारी है। पति ने कई बार बदनाम करने की धमकी दी लेकिन उसने गंभीरता से नहीं लिया।

इसी बीच कुछ दिन से उसका पति उसके बारे में फेसबुक पर चरित्रहीन बताते हुए अनाप-सनाप पोस्ट कर वायरल करने लगा। मना करने के बाद भी वह धमकी दिया कि बाइक नहीं मिली तो पूरे परिवार को बर्बाद कर देगा। इसके बाद पुनीत से उसका फोटो पोस्ट कर न केवल अश्लील भाषा लिखी, बल्की उसकी बोली भी लगा दी। यहां तक कि वह नंबर भी शेयर करने लगा।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 323, 504, 506, 294, 498, भादवि, डीपी एक्ट 67 ए आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर सोमवार को आरोपी को शहर कोतवाली क्षेत्र के चर्च चैराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि आरोपी युवक दहेज के लिए युवती को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। उसने फेसबुक पर अश्लील पोस्ट कर उसे बदनाम करने के साथ ही मानसिक उत्पीड़न किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Story Loader