scriptपरिवार ने विवाहिता को घर से निकाला, पति ने फोन पर दिया तलाक | Husband divorce har wife over phone for dowry | Patrika News
आजमगढ़

परिवार ने विवाहिता को घर से निकाला, पति ने फोन पर दिया तलाक

रानी की सराय थाना क्षेत्र में ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद पति ने फोन कर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

आजमगढ़Nov 19, 2021 / 03:12 pm

Ranvijay Singh

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. तीन तलाक कानून का असर नहीं दिख रहा है। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मार पीटकर घर से निकाल दिया। इसके बाद पति ने फोन कर तीन तलाक दे दिया। इस मामले में रानी की सराय पुलिस रिपोर्ट पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी है।

रानी की सराय थाना क्षेत्र के आंवक गांव निवासी मास्टर अबुल वफा ने अपनी पुत्री सिद्दिका बानो का निकाह पांच साल पूर्व सरायमीर थाना क्षेत्र के रहने वाले तनवीर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया था। निकाह में पांच लाख नकद के अलावा लगभग इतनी ही कीमत के सामान बतौर उपहार दिए गए थे। इसके बाद भी ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर लगातार परेशान कर रहे थे।

सिद्दिका ने बताया कि निकाह के बाद से ही उसे दहेज के लिए ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिए थे। सास इशरत जहां, ससुर रिजवान, ननद मरियम व पति के मामा आतिफ अक्सर ही उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। वह दो पुत्रियों की मां है। जिसमें एक बच्ची दो साल व एक अभी एक माह की है।

पीड़िता के मुताबिक तीन सितंबर को ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से निकला दिया। तब से वह अपने मायके में बच्चियों के साथ रह रही है। इस बीच बुधवार को पति ने उसे फोन किया और फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर रानी की सराय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो