
आजमगढ़ में एक दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। बेटों ने मां के सामने पिता की कुल्हाड़ी और चाकू से हमला करके पिता की हत्या कर दिया और ग्रामीणों को पूरे मामले के बिना बताए हुए अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और मामले का खुलासा हो गया। हालांकि दोनों बेटे पफ़रार हो गए हैं और पुलिस मृतक के पत्नी को हिरासत में लेकर के पूछताछ कर रही है।
बरदह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अनुसार आजाऊर गांव निवासी किसान राजेंद्र राजभर (66) अपनी पत्नी सिया देवी के साथ रहते थे। जबकि उनके दोनों बेटे अमित और सुमित गुजरात में रह करके मजदूरी का काम करते थे। दोनों बेटे इस समय गांव आए थे परिवार के बीच किसी मामले को लेकर के अनबन हुआ। जिसको लेकर के राजेंद्र राजभर ने अपने पति पत्नी सिया देवी की पिटाई करने लगा। मां को पिटते देखकर बेटे बचाव के लिए आए। लेकिन राजेंद्र राजभर नहीं माना। ऐसे में छोटे बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुछ देर में बड़ा बेटा आया और चाकू से गोदकर करके पिता की हत्या कर दी।
मां और दोनों बेटे पिता के अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे।। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, पुलिस के पहुंचते ही दोनों बेटे फरार हो गए।
Published on:
14 May 2025 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
