
Cold Weather: पूर्वांचल सहित पूरे भारतवर्ष में भीषण ठंड और शीतलहर पड़ रही है, ऐसे में पूरा जनजीवन प्रभावित है। लोगों का घरों से निकलना कठिन हो गया है। इसी को देखते हुए आजमगढ़ जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 4 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
BSA ने जारी किया आदेश
बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर यादव ने आजमगढ़ जनपद में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 4 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। बीएसए ने ये आदेश डीएम विशाल भारद्वाज के निर्देश पर पारित किया। जनपद के सभी स्ववित्त पोषित, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों पर ये आदेश लागू होगा। बीएसए ने सभी विद्यालयों को उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। यदि कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही अवकाश घोषित है।
Published on:
03 Jan 2024 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
