15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलाश मानसरोवर जाना है तो ऐसे करें आवेदन, योगी सरकार देगी एक लाख का अनुदान

यूपी सरकार ने वर्ष 2018-19 में 1127 तीर्थयात्रियों को श्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा कराकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
kailash mansarovar yatra

कैलाश मानसरोवर यात्रा

आजमगढ़. कैलाश मानसरोवर यात्रा करने की चाह रखने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। इस यात्रा के के लिए यूपी की योगी सरकार एक लाख रूपये का अनुदान देगी। प्रदेश सरकार ने अनुदान प्राप्त करने की प्रक्रिया भी आसान एवं पारदर्शी कर दी है। कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले स्वस्थ व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि तक कर सकते हैं।


बता दें कि यूपी सरकार ने वर्ष 2018-19 में 1127 तीर्थयात्रियों को श्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा कराकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया था। जो तीर्थयात्री श्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर वापस आ गये हैं, उन्हें सरकार द्वारा 01-01 लाख रूपये का अनुदान उनके खातों में भेजा जा चुका है।


जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार एक तरफ जहां हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों की सुविधा, उनके सुगमतापूर्वक हज यात्रा कर वापस लौटने हेतु विशेष प्रयास कर रही है, वही दूसरी तरफ श्री कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रियों को आर्थिक सहायता एवं अनुदान प्रदान कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा में शामिल होने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों, जो मौजूदा समय में प्रदेश में निवास कर रहे हों, उनको उत्तर प्रदेश सरकार एक लाख रूपये की धनराशि अनुदान स्वरूप दे रही है। आवेदक को धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट पर यात्रा पूरी करने के 90 दिन के भीतर सुसंगत प्रमाण-पत्रों को स्कैन कर अपलोड कर सकता है।

BY- RANVIJAY SINGH