
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. पूर्वांचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा 10 तक के सभी विद्यालय 16 जनवरी तक बंद कर दिए गए हंै। वहीं अब नाइट कर्फ्यू भी बढ़ाने का फैसला किया गया है। छह जनवरी से रात 10 बजे सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। वहीं कोविड संक्रमण को रोकने के लिए प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिले में अब तक 14 लोग कोविड संक्रमित पाए गए है। जिनका उपचार चल रहा है। कोविड के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। इसके लिए टीकाकरण के साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पालन सख्ती से कराने की कोशिश की जा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रसासन ने लोगों को मास्क पहनने, टीका लगवाने व शरीरीकि दूरी का पालन करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ युवाओं को इससे बचाने के लिए सरकार ने कक्षा 10 तक के सभी सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित कर दिया है। यानी कि अब 10वीं तक के सभी विद्यालय 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस अवधि में उनका टीकाकरण जारी रहेगा। वहीं नाइट कर्फ्यू भी बढ़ाया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि शासन का निर्देश मिल चुका है। इस संबंध में सभी विद्यालयों को दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। यदि कोई विद्यालय खुलता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार का कहना है कि हम लगातार टीकाकरण में तेजी लाने का प्रयास कर रहे है। शत प्रतिशत लोगों को टीका का रक्षा कवच देखे की कोशिश जारी है।
Published on:
06 Jan 2022 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
