
कंडोम
आजमगढ़. विश्व जनसंख्या स्थिरिता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में किया गया। इसमें जनसंख्या नियंत्रण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। आजमगढ़, बलिया, देवरिया, कुशीनगर तथा गाजीपुर के स्वैच्छिक संगठनों तथा परिवार नियोजन पर बेहतर काम करने वाले चैम्पियनों द्वारा परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी, बच्चों के जन्म में अंतराल रखने के तरीकों पर चर्चा की गई। इस दौरान आजमगढ़ में परिवार नियोजन की स्थिति और इसके लिये अपनाए जाने वाले तरीकों के आंकड़े भी बताए गए।
ललित सिंह ने 20 जनपदों में परिवार नियोजन पर स्वैच्छिक संगठनों द्वारा किये गये प्रयासों तथा प्रमुख उपलब्धियों के बारे में साझा किया। उन्होने बताया कि प्रयास को और बेहतर करने के लिये स्वैच्छिक संगठनों को प्रशिक्षत करने तथा नियमित सहज करने का कार्य किया गया है। जिसका काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। ब्लाक तथा जिला स्तर पर परिवार नियोजन को लेकर सकारात्मक वातावरण निर्माण हुआ है।
ग्रामीण पुर्ननिर्माण संस्थान के राजदेव चतुर्वेदी ने आजमगढ़ जनपद में परिवार नियोजन की स्थिति के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के प्रमुख आंकड़ा. परिवार नियोजन का कोई भी तरीका प्रयोग करने वाले 37.1 प्रतिशत, कोई भी आधुनिक तरीका प्रयोग करने वाले 26.6, महिला नसबंदी 18.4, पुरूष नसबंदी 0 प्रतिशत, आईयूसीडी/पीपीआईयूसीडी 0.2, गोली 0.6, कंडोम 6.8, कुल अन्मेट नीड 26.2, अन्मेटनीड स्पेसिंग मेथड 6.4, है जिसे लेकर परिवार नियोजन के कार्यक्रम की समीक्षा की जानी चाहिये।
मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय ने परिवार नियोजन पर बेहतर कार्य करने वाले चैम्पियन/स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया तथा सभी से अपील की इस काम को बेहतर बनाने के लिये आवश्यक प्रयास नियमित रूप से किये जायं जिससे कि बेहतर परिणाम लाया जा सके। इस मौके पर शिवकुमार, जितेन्द्र कुमार, रागिनी, श्रीमती बासमती, शशिकला, गाजीपुर से नीलम देवी, चिन्ता देवी, राधिका, देवरिया से अंजली, रंजना, कमला, सतीश कुमार जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एनएचएम, अनूप राय जिला समन्वयक टीएसयू, डा. वाईके राय आदि उपस्थित थे।
बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी एफआईआर दर्ज
शहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के सिकरौरा गांव से बीते 14 जुलाई को बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी के मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के सिकरौरा गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि बीते 14 जुलाई को निजामाबाद क्षेत्र के परसहां गांव का रहने वाला गोविंद पुत्र बिकानू उसकी किशोरवय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। अगवा की गई किशोरी की मां द्वारा नामजद आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक सैयद हुसैन मुंतजर को सौंपी गई है।
By Ran Vijay Singh
Updated on:
21 Jul 2018 04:07 pm
Published on:
21 Jul 2018 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
