22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News : आजमगढ़ एयरपोर्ट से जल्द भर सकेंगे लखनऊ की उड़ान

Azamgarh News : जिले के मंदुरी में बनी पुराने हवाई पट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट बनाया गया है। योगी सरकार के प्रयासों के बाद कई वर्षों से लाइसेंस की प्रक्रिया अधर में लटकी रही जिसे अब पूरा कर लिया गया है। वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार जनवरी से यहां से जहाजों का आवागमन शुरू हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Azamgarh Airport

Azamgarh Airport

Azamgarh News : प्रदेश के रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत आजमगढ़ के मंदुरी में हवाईपट्टी का विस्तार कर एयरपोर्ट बनाया गया है। इस एयरपोर्ट के संचालन की प्रक्रिया लाइसेंस न मिलने से अधर में लटकी हुई थी। ऐसे में मंगलवार को वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक का पदभार ग्रहण कर निदेशक पुनीत गुप्ता ने जनवरी 2024 में यहां से फ्लाइट संचालन की संभावना जताई है। इस एयरपोर्ट की निगरानी वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरटी के जिम्मे होगी। लखनऊ की पहली फ्लाइट शुरू हुई तो और विमानन कंपनियां आगे आएंगी। हवाई सेवाओं का विस्तार होगा। इसका सीधा फायदा आजमगढ़ सहित आसपास के जिले के लोगों को मिलेगा।

अगले वर्ष जनवरी से उड़ेगी आजमगढ़ से फ्लाइट !

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नवनियुक्त निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि आजमगढ़ एयरपोर्ट सेअगले छह माह में उड़ान शुरू हो जाएगी। निर्माण और लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के साथ अधिकारियों की नियुक्ति भी हो गई है। ऑपरेशनल प्रक्रिया परीक्षण में है जो अगले वर्ष जनवरी तक पूर्ण होगी। इस एयरपोर्ट की निगरानी वाराणसी एयरपोर्ट से की जाएगी।

सोनभद्र का म्योरपुर हवाई अड्डा बनारस से संचालित होगा

पुनीत गुप्ता ने बताया कि बाबतपुर एयरपोर्ट से ही म्योरपुर (सोनभद्र) हवाई अड्डे का भी संचालन होगा। ट्रेनिंग व संसाधन यहीं से उपलब्ध कराए जाएंगे। बताया कि म्योरपुर में एयरपोर्ट की जमीन के कुछ हिस्से का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। वहां निस्तारण के बाद प्राथमिकता पर हवाई अड्डा का निर्माण कराया जाएगा।