
मजदूर हत्याकांड मामले में कोर्ट में पेश हुआ माफिया मुख्तार अंसारी
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की आजमगढ़ एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई। मुख्तार अंसारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मजदूर हत्याकांड और गैंगस्टर मामले में कोर्ट में पेश हुआ। इस दौरान दोनों मामलों में गवाही हुई। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गैंगस्टर के मामले में 29 नवंबर व हत्या के मामले में एक दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है। वहीं कोर्ट में माफिया मुख्तार जज से गुहार लगाते हुए बोला की हमारी भी सुन लें मी-लाड।
दो गवाहों ने दी गवाही
माफिया मुख्तार को बांदा जेल से वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेश हुआ। हत्या के मामले में रामअवतार व गैंगस्टर के मामले में अनिलकांत तिवारी ने गवाही दी। दोनों मामलों की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा ने अगली तारीख दे दिया।
जानिए कब और कैसे हुई थी मजदूर की हत्या
गौरतलब है की तरवां थाना क्षेत्र के ऐरा कला गांव में छह फरवरी 2014 को सड़क ठेके के विवाद को लेकर ठेकेदार पर मुख्तार अंसारी के लोगों ने जानलेवा हमला किया था। जिसमें दो मजदूर घायल हुए थे। इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में ठेकेदार की तहरीर पर माफिया मुख्तार समेत उसके लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। इसी मामले में पुलिस ने गैंगस्टर की भी कार्रवाई की।
Published on:
23 Nov 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
