25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवारिक कलह से परेशान बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

परिवार में रोज-रोज होने वाले झगड़े झगड़े से परेशान होकर फूलपुर कोवताली क्षेत्र के फत्तेपुर के रहने वाले बुजुर्ग ने मंगलवार को गोदान एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
फूलपुर कोतवाली

फूलपुर कोतवाली

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. पारिवारिक कलह से परेशान एक बुजुर्ग ने फूलपुर कोतवाली के अंबारी स्थित दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन फाटक के समीप मंगलवार को गोदान एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फूलपुर कोतवाली के फत्तेपुर शेरअली निवासी पतिराम (65) परिवार में आये दिन होने वाले झगड़ों से परेशान थे। उन्होंने अपने दोनों पुत्रों के परिवार के साथ सामजस्य बिठाने का काफी प्रयास किया लेकिन विवाद समय के साथ बढ़ता गया। जिससे पतिराम मानसिक तनाव में रहने लगे।

मंगलवार को एक बार फिर परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पतिराम घर से निकल गए। परिवार के लोगों को लगा कि वे कुछ देर में लौट आएंगे लेकिन पतिराम सीधे अंबारी स्थिति दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के फाटक पर पहुंच गए।

कुछ देर बाद जैसे ही शाहगंज से आजमगढ़ जाने वाली गोदान एक्सप्रेस वहां पहुंची वे आगे कूदकर आत्महत्या कर लिये। फाटक के पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

BY Ran vijay singh