28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली पत्नी के रहते एनआरआई ने रचाई दूसरी शादी फिर दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला

पहली पत्नी के रहते एनआरआई द्वारा धोखा देकर दूसरी शादी करने तथा दहेज की डिमांड को लेेकर पत्नी की हत्या का प्रयास करने और उसे घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में दूसरी पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. गोरखपुर जिले में शादीशुदा एनआरआई ने फर्जीवाड़ा कर बिजली निगम में मुख्य अभियंता रह चुके अशोक कुमार सिंह की बेटी से शादी कर ली। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसने पत्नी की हत्या का प्रयास किया। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। एनआरआई ने अपनी पहली पत्नी के भी हत्या का प्रयास किया था। उस मामले में न्यूयार्क पुलिस ने उसे जेल भेजा था। अब दूसरी पत्नी ने भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बतातें हैं कि अशोक कुमार सिंह गोरखपुर में बिजली निगम में वितरण और पारेषण के मुख्य अभियंता रह चुके हैं। 30 सितंबर को वे सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होने गाजियाबाद के कविनगर थाने में दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी बेटी आकांक्षा की शादी एनआरआई निशांत तोमर निवासी नई दिल्ली के साथ तय की थी। नौ मार्च 2021 को कोर्ट मैरिज और 15 मार्च 2021 को हिंदू रीति-रिवाज से दोनो की शादी की।

कोर्ट मैरिज के बाद निशांत के पिता पिता प्रमोद तोमर, मां बबीता तोमर, भाई दीपांशु और मामा अरुण अहलावत व सुशील अहलावत ने सगाई की रस्म के रूप में 13 लाख रुपये के हीरे व सोने के जेवरात तथा 10 लाख रुपये नगद की मांग की। जेवर और रकम दे दी गई। बेटी को भी 15 लाख रुपये के जेवर और 25 लाख रुपये की एफडी दी गई। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा।

शादी के बाद ससुराल वालों ने 50 लाख रुपये और फारच्यूनर कार की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर बेटी का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया गया। हनीमून के दौरान मसूरी में दामाद ने बेटी को धक्का देकर हत्या का प्रयास किया। 28 मार्च को वह बेटी को छोड़कर यूएसए चला गया। यही नहीं गत दिसंबर में यूएसए एयरपोर्ट पर भी दामाद ने बेटी के साथ बदतमीजी की थी। रात में 12 डिग्री तापमान में घर से बाहर निकाल दिया था। बेटी ने किसी तरह पड़ोसी के घर में शरण लेकर अपनी जान बचाई।

अशोक के मुताबिक शादी के काफी समय बाद उन्हें पता चला कि दामाद निशांत पहले से ही शादीशुदा है। उसकी पहली पत्नी का नाम सानिया खान है और दोनों का एक बच्चा भी है। पहली पत्नी के हत्या के प्रयास में वह जेल भी जा चुका है। पुलिस तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष अमित कुमार काकरान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पुरी होने के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।