2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हो गए चौहान जाति के लोग, जानिए मामला

नगर क्षेत्र के बडुआ गोदाम में हुए हत्याकांड को लेकर के चौहान जाति के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए. यहां पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि 26 मई 2023 को चंद्रभान चौहान की हत्या हुई थी. दो महीना होने वाले हैं इसके बावजूद अभी भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई.

2 min read
Google source verification
chuahn.jpg

मऊ: एक महीने पूर्व नगर क्षेत्र के बडुआ गोदाम में हुए हत्याकांड को लेकर के चौहान जाति के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए. यहां पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि 26 मई 2023 को चंद्रभान चौहान की हत्या हुई थी. दो महीना होने वाले हैं इसके बावजूद अभी भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई और वह खुलेआम धमकियां भी दे रहा है. अगर पुलिस और प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती है तो प्रदेश व्यापी आंदोलन होगा.

धरना दे रहे पवन सिंह चौहान ने कहा कि आज हमारे जाति के साथ अत्याचार हो रहा है लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. 26 मई को चंद्रभान चौहान की दिनदहाड़े हत्या हो गई नामजद f.i.r. देने के बावजूद भी अभी तक मुख्य आरोपी सोनू की गिरफ्तारी नहीं हुई. वह आए दिन लगातार धमकियां दे रहा है.

वही 2 दिन पूर्व रानीपुर थाना क्षेत्र में कोशिका चौहान की हत्या हो गई लेकिन पुलिस द्वारा मामले को अभी तक दबाया जा रहा है कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है.

पवन चौहान ने कहा कि हमारा समाज वोट देकर केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार बनाया लेकिन इस सरकार में जिस तरह से हमारे समाज के लोगों का शोषण हो रहा है, पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है ऐसे में हम लोग आक्रोशित हैं.

मऊ जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द चंद्रभान चौहान के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. जल्द कोई सुनवाई नहीं होती है तो हम लोग तो प्रेरदेशव्यापी आंदोलन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ में घेराव करेंगे.

आंदोलन करने के लिए सैकड़ों की संख्या में पूर्व जनपद से चौहान जाति के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे इसमें भारी संख्या में महिलाएं और विभिन्न क्षेत्रीय पार्टी के नेताओं के साथ-साथ हम लोग भी उपस्थित रहे.