बसपा सुप्रीमों मायावती ने 2017 चुनाव का बिगुल 21 अगस्त को आगरा से फूंक दिया है। रैली इस कदर ऐतिहासिक रही कि लोग अपने वाहनों से रैलीस्थल पर पहुंचकर बहन जी के विचारों को सुना। पार्टी की रैली का रिकॉर्ड पार्टी ही तोड़ती है। आजमगढ़ की रैली में ऐतिहासिक भीड़ होगी कि विपक्षी भी उसकी कल्पना नहीं कर पाएगें। इस अवसर पर आजमगढ़ मंडल के तीनों जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रो के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, घोषित प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।