17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल कैद और 90 हजार जुर्माना

नाबालिग का अपहरण का उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को अदालत ने 20 साल कैद और 90 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

आजमगढ़ में नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले की सुनवाई गुरुवार को पूरी हुई। विशेष न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट रवीश कुमार अत्री की अदालत ने आरोपी को 20 साल सश्रम कारावास तथा 90 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

वर्ष 2013 में हुआ था अपहरण
मुकदमेें के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 जुलाई 2013 को अभिषेक उर्फ अरविंद पुत्र रामबली गांव के ही एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। इस मामले में लड़की के परिवार के लोगों ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ेः स्कूल प्रबंधक करता था छात्रा से छेड़खानी, केबिन में नहीं गई तो घर पर चढ़कर किया हमला, वीडियो वायरल

छह अगस्त 2013 को बरामद हुई थी लड़की
पुलिस ने अपहृत लड़की को 06 अगस्त 2013 को बरामद किया था। अभिषेक उसे भगा कर वाराणसी ले गया था। वाराणसी में उसने लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस ने लड़की का मेडिकल और न्यायालय में बयान कराया।

यह भी पढ़ेः दोबारा जिंदा होने से पहले खेलई से खेल कर गई किस्मत, न्यायालय में हुआ कुछ ऐसा कि सन्न रह गए अधिकारी

पुलिस ने न्यायालय भेजी चार्जशीट
इस मामले में जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने आरोपी अभिषेक उर्फ अरविंद के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में प्रेषित की। अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक अवधेश कुमार मिश्र तथा राजेंद्र प्रसाद सिंह एडवोकेट ने पीड़िता समेत कुल सात गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया।

यह भी पढ़ेः क्या आजम खान के बाद अब सपा नेता अबू आसिम का नंबर? आयकर विभाग की छापेमारी में कालाधन रियल स्टेट में खपाने का मामला आया सामने

सुनवाई के बाद अदालत ने दिया फैसला
दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट रवीश कुमार अत्री की अदालत ने आरोपी को 20 साल सश्रम कारावास तथा 90 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।