
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। 36 घंटे के अंदर चौथी मुठभेड़ में पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश ने कई लूट की घटनओं के अंजाम दिया है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
संजरपुर में हुई मुठभेड़
थानाध्यक्ष सरायमीर विवेक कुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ रविवार को सुबह संजरपुर रेलवे क्रासिंग के समीप चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां से एक बाइक सवार संदिग्ध गुजरा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह वाहन की गति बढ़ाकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह गिर पड़ा। पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर-खुटहना मार्ग पर संजरपुर रेलवे क्रासिंग की पुलिया के समीप मुठभेड़ हुई थी जिसमें शातिर अपराधी रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी आलोक पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार किया है कि वह लूट की कई घटनाओं में शामिल रहा है। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायमीर में भर्ती कराया गया है।
36 घंटे में चौथी मुठभेड़
बता दें कि यह 36 घंटे में चौथी मुठभेड़ है। शुक्रवार की रात पुलिस ने कंधरापुर के करेन्हुआ गांव के पास हरिहरपुर गांव में हुई संगीत कलाकार आर्दश मिश्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था तो शनिवार को गंभीरपुर पुलिस ने दिन में हुई मुठभेड़ में शिवम सोनी को गिरफ्तार किया था। इसी दिन मुठभेड़ में कप्तानगंज थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में अनस को गिरफ्तार किया था। आज पुलिस ने आलोक पांडेय को गिरफ्तार किया है। चारो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं।
Published on:
25 Sept 2022 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
