
MP/ MLA विशेष कोर्ट में पेश हुआ बाहुबली विधायक रमाकांत यादव,
Azamgarh Crime: उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ जेल में बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की आजमगढ़ के एमपी एमएलए कोर्ट में बुधवार को पेशी हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3 मामले में रमाकांत यादव कोर्ट में पेश हुआ। जिसमें सनी के बाद दो मामले में 10 तो एक मामले में 3 अक्टूबर को अगली तारीख मुकर्रर हुई।
आजमगढ़ के फूलपुर पवई सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव की फूलपुर के अंबारी बाजार में हुए फायरिंग व अहरौला में शराब बरामदगी के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में सुनवाई थी। वहीं तहबरपुर थाना में दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमएपी- एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट के न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत में सुनवाई थी।
दोनों मामलों में रमाकांत यादव फतेहगढ़ जेल से वीसी के माध्यम से पेश हुए। न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा की अदालत में जो मामले थे उसमें 10 अक्टूबर और अशोक कुमार की अदालत में जो मामला था, उसमें तीन अक्तूबर की अगली तारीख पड़ी है।
Published on:
28 Sept 2023 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
