
नरेन्द्र मोदी की आजमगढ़ रैली
आजमगढ़. देश की सत्ता की कमान संभालने के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी सभा में भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह देख गदगद नजर आये। पीएम ने पूर्वांचल की लाइफ लाइन कहे जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इस दौरान हर-हर मोदी के नारे गूंजते रहे।
बता दें कि 340.824 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय जनपद से शुरू होगा और यूपी बिहार की सीमा से 18 किमी पहले गाजीपुर जनपद के हैदरिया में एनएच-31 में मिल जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 23349 करोड़ रूपये है तथा सिविल निर्माण कार्य की लागत 11836 करोड़ रूपये जीएसटी के साथ है। जिलावार देखे तो एक्सप्रेस-वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ मऊ होते हुए गाजीपुर तक जाएगा। एक्सप्रेस-वे के राइट आफ वे की चौड़ाई 120 मीटर होगी। एक्सप्रेस वे के एक तरफ 3.75 मीटर चौड़ाई का सर्विस रोड स्टैगर्ड के रूप में बनाया जाएगा।
एक्सप्रेस-वे पर कुल सात रेलवे ओवर ब्रिज, सात दीर्घ सेतु, 112 लघु सेतु 11 इंटरचेंज, 07 टोल प्लाजा, 4 रैंप प्लाजा, 220 अंडर पास तथा 496 पुलियों का निर्माण किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर आपातकालीन स्थिति में भारतीय वायुसेना के लडाकू विमानों की लैंडिंग/टेक आफ के लिए जनपद सुल्तानपुर में 3.2 किमी लंबी हवाईपट्टी का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, प्रयागराज ***** एक्सप्रेस-वे को इससे जोड़ा जाएगा।
जिसका शिलान्यास आज पीएम मोदी द्वारा किया गया। लाखों की भीड़ के बीच पीएम मोदी ने सभा स्थल पर पहुंचने के बाद जब हाथ उठाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया तो कार्यकर्ता अपनी जगह से खड़े नारेबाजी शुरू कर दिये। हर हर मोदी के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्वांचल के विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताई।
By Ran Vijay Singh
Published on:
14 Jul 2018 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
