11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Navratri 2017: कलश स्थापना के साथ घर-घर में शुरू हुई देवी मां की स्तुति

मन्दिरों में रही भक्तों की भीड़, गूंजे घण्ट-घडिय़ाल  

2 min read
Google source verification
navratra

घर-घर में शुरू हुई देवी मां की स्तुति

आजमगढ़. शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरूवार को जनपद के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में फूलमाला चढ़ाकर शीश झुकाया और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की।

नगर के मुख्य चौक पर स्थित सिद्ध स्थल दक्षिण मुखी देवी के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। देवी दर्शन के लिए मंदिर परिसर में लोगों को प्रतीक्षा भी करनी पड़ी। मां का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पूरे श्रद्धा पूर्वक अपनी बारी की प्रतीक्षा करते देखे गये। दर्शनार्थी फूलमाला,धूप-दीप आदि अर्पित कर मां से परिवार के सुख समृद्धि की कामना किये। मंदिर में घंट-घडिय़ाल गूंज रहा था। हर कोई मां के जयकारे लगा रहा था।

मंदिर परिसर के बाहर मेले जैसा दृश्य था। बच्चों का ध्यान जहां गुब्बारा एवं खिलौने आदि की खरीददारी में लगा हुआ था वहीं महिलाएं फल फूल व नारियल चुनरी की खरीददारी करती देखी गयीं। इसी तरह शहर के बड़ादेव स्थित हनुमान व दुर्गा मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हर कोई देवी आराधना में लीन था।

चण्डेश्वर स्थित दुर्गा जी महाविद्यालय परिसर में स्थित श्री दुर्गा जी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। देवी भक्तों ने फूलमाला,नारियल, चुनरी चढ़ाकर मां दुर्गा की आराधना की। मन्दिर परिसर में मेले जैसा दृश्य नजर आ रहा था। मंदिर के प्रबंधक फूलचंद्र ब्रह्मचारी ने आये हुए श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। पल्हना के प्रसिद्ध मां पाल्हमेश्वरी धाम में नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन को पहुंची। लोगों ने मां के दर्शन कर परिवार के सुख समृद्धि‍ की कामना की।

यह भी पढ़ें-

बारिश भीं नहीं डिगा पाई हौसला, लाखों भक्तों ने किया विंध्याचल मंदिर में दर्शन-पूजन


जिले के विंध्याचल में विंध्य पहाड़ियों पर स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी मंदिर में सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ शारदीय नवरात्र का प्रारम्भ हो गया। इस बार नवरात्र नौ दिनों तक है। देर रात से ही भक्त कतार में लग कर मां विंध्यवसनी के दर्शन करने के लिए अपनी बारी आने की प्रतीक्षा करने लगे।