मुझे यह जनता पेंशन देने का निर्णय स्वीकार है। आगे जनता का कोई निर्णय मेरे प्रति लिया जाता है तो मैं उसे स्वीकार करूंगा। सरकार भले ही पेन्शन न दे परन्तु जनता ने मुझे राजनितिक पेन्शन का हकदार समझकर यह कदम उठाया है। वहीं गांव बचाओ मोर्चा संगठन के सह संयोजक पवन उपाध्याय, जगरनाथ सिंह, उदय प्रताप राय आदि लोगों ने जनता से आह्वाह्न किया कि कर्नल के खाते में पेंशन भेजकर उन्हें सहयोग प्रदान करें।