21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नल को सरकार ने किया अनदेखा, गांव बचाओ मोर्चा ने दिये साढ़े सात हजार 

जनता ने दिया अपने कर्तव्य का परिचय: निजामुद्दीन

2 min read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Oct 04, 2016

nizamuddin

nizamuddin

आजमगढ़. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेंशन से वंचित नेता सुभाषचन्द्र बोस के चालक कर्नल निजामुद्दीन को प्रमुख सचिव राजनैतिक पेंशन अनुभाग लखनऊ की लचर शैली के चलते सोमवार को गांव बचाओ मोर्चा नामक संगठन जनता को पेंशन दिलाने हेतु आगे आया।

उनके खाते में सात हज़ार छ सौ रूपये एसबीआई शाखा मुबारकपुर में जमा कर जनता पेंशन का शुभारम्भ किया। जनता से आग्रह किया कि उनके खाते में जनता पेंशन के नाम से जमा कर कर्नल की पेंशन दरकार को पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चालक कर्नल निजामुद्दीन मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ढ़कवां गांव में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इन्हें पेंशन दिलाने के नाम पर उपजिलाधिकारी सदर ने 16 जून को जांच करके अपनी आख्या जिलाधिकारी को सौंपी। जिलाधिकारी ने 20 जून को प्रमुख सचिव राजनितिक पेन्शन अनुभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजा परन्तु अब तक राजनितिक पेन्शन विभाग द्वारा अनुमोदन की कोई सूचना न मिलने के कारण एक संगठन गांव बचाओ मोर्चा आगे आकर कर्नल निजामुद्दीन को पेंशन देने की शुरूआत की।

मुबारकपुर शाखा के भारतीय स्टेट बैंक में संचालित खाता संख्या 35701882907 में सात हज़ार छ सौ रूपये संगठन की तरफ से जमा किया गया। इसके उपरान्त उनके आवास ढ़कवा पर जाकर जमा रसीद उन्हें सौंपी। कर्नल निजामुद्दीन ने प्रसन्न मुद्रा में कहा कि मुझे पेंशन देने का निर्णय संगठन ने लेकर अपने कर्तव्य का परिचय दिया है।

मुझे यह जनता पेंशन देने का निर्णय स्वीकार है। आगे जनता का कोई निर्णय मेरे प्रति लिया जाता है तो मैं उसे स्वीकार करूंगा। सरकार भले ही पेन्शन न दे परन्तु जनता ने मुझे राजनितिक पेन्शन का हकदार समझकर यह कदम उठाया है। वहीं गांव बचाओ मोर्चा संगठन के सह संयोजक पवन उपाध्याय, जगरनाथ सिंह, उदय प्रताप राय आदि लोगों ने जनता से आह्वाह्न किया कि कर्नल के खाते में पेंशन भेजकर उन्हें सहयोग प्रदान करें।