25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी के मंत्री ने किया वादा, आजमगढ़ में जल्द बनेगा नया कृषि विज्ञान केंद्र

किसानों की आय बढ़ाने के लिए नवीन तकनीकि गांवों तक पहुंचाने तथा किसानों को खेती के लिए प्रेरित करने पर दिया बल

less than 1 minute read
Google source verification
योगी के मंत्री ने किया वादा, आजमगढ़ में जल्द बनेगा नया कृषि विज्ञान केंद्र

योगी के मंत्री ने किया वादा, आजमगढ़ में जल्द बनेगा नया कृषि विज्ञान केंद्र

आजमगढ़. जिले के दौरे पर पहुंचे यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से खेती से संबंधित जानकारी हासिल की और वादा किया कि आजमगढ़ में जल्द ही नया कृषि विज्ञान केंद्र बनेगा जो किसानों की आय संवर्धन में मील का पत्थर साबित होगा।

इस दौरन मंत्री ने क्रॉप कैफेटेरिया जिसमें इस समय गेंदा को फूलते देख प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों में इसे उगाकर अपनी आय दोगुनी करने के लिए केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही तकनीकी हस्तांतरण का लाभ लें।

इसके साथ ही उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के प्रगति की तारीफ की। वैज्ञानिकों के प्रयासों को सराहते हुए लागत कम करने के लिए अन्य प्रयास भी करने के लिए प्रेरित किया। लाकडाउन के दौरान भी केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए विभिन्न वाट्स एप ग्रुप के माध्यम से प्रसारित कृषि व मौसम संबंधी सलाह और राष्ट्रीय पादप जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, पूसा एवं नेफोर्ड, मऊ से समन्वय स्थापित कर जिले के अनुसूचित जाति, छोटे व मझोले किसानों को धान की उन्नतिशील प्रजाति का निःशुल्क वितरण को एक अच्छा प्रयास बताया।

कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में भी विस्थापित श्रमिकों के लिए कार्ययोजना बना कर रोजगार देने के प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस कार्य में जिला प्रशासन व कृषि व संबंधी विभागों से वांछित सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दूनी करने का लक्ष्य रखा है इस दिशा में हमें निरंतर प्रयास करने की जरूरत है। इस दौरान डा. केएम सिंह, डा. आरके सिंह, डा. रूद्र प्रताप सिंह, डा. रणधीर नायक आदि उपस्थित थे।