
Azamgarh news, Pic- patrika
Azamgarh news: आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के रैचनपट्टी बालाजी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का खून से लथपथ शव ट्यूबवेल के पास मिला। मृतक की पहचान विनय प्रजापति निवासी हरिपरा थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ के रूप में हुई है। वह कई वर्षों से मोती चंद पटेल पुत्र इंद्रासन पटेल के घर रहकर काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात विनय ने मोती चंद के घर खाना खाया और रोज की तरह उनके खेत पर बने ट्यूबवेल पर सोने चला गया। गुरुवार सुबह कुछ ग्रामीण जब वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने विनय को लहूलुहान अवस्था में देखा। सूचना पाकर मोती चंद भी मौके पर पहुंचे। मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही रौनापार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पूछताछ के लिए गांव के ही दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Published on:
28 Jul 2025 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
