17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Azamgarh News: बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर-चिरकिटि मार्ग पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। पकड़ी खुर्द मोड़ के पास बोलेरो वाहन ने युवक की बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Azamgarh
Azamgarh news, Pic- Patrika

Azamgarh News: आज़मगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर-चिरकिटि मार्ग पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। पकड़ी खुर्द मोड़ के पास बोलेरो वाहन ने युवक की बाइक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान पकड़ी खुर्द गांव निवासी 32 वर्षीय नागेंद्र यादव के रूप में हुई है। वह रविवार की रात बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। बोलेरो चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल किया सहयोग

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नागेंद्र को इलाज के लिए लालगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।