
सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव
UP Politics: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव मंगलावर को आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. को देखकर बीजेपी घबरा गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बद्रीनाथ के बौद्ध मठ वाले बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है। इसमें वह नहीं पड़ना चाहते हैं।
निरहुआ नौटंकी अच्छा करते हैं: शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि निरहुआ नौटंकी अच्छा करते हैं। पहले जब वह नौटंकी करते थे तो हम उनके कई कार्यक्रमों में मुख्त अतिथि बनकर जाते थे। फिर करेंगे तो हम फिर अतिथि बनकर जाएंगे। निरहुआ मनोरंजन अच्छा करते हैं वे वही करें राजनीति हमें करने दें।
पार्टी की विचारधारा से जुड़ें लोगों को किया जाएगा एकजुट
मंगलवार को शिवपाल यादव जौनपुर से सड़क मार्ग से आजमगढ़ शहर के कलेक्ट्रट स्थित नेहरू हॉल पहुंचे। वहां पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए जो भी पार्टी की विचारधारा से जुड़ें लोग हैं। सबको एकजुट किया जाएगा और 2024 चुनाव में उत्तर प्रदेश से बीजेपी को भगा दिया जाएगा।
शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी हैं, दलित पिछड़े मुस्लिम में सबको जोड़ने का काम पूर्वांचल यात्रा के माध्यम से वह कर रहे हैं। कल से यह यात्रा शुरू हुई है।
Updated on:
01 Aug 2023 03:39 pm
Published on:
01 Aug 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
