21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्घटना में घायल मजदूर की थम गई सांंस

पिकअप वाहन पर लदी लोहे की अलमारी सिर पर गिर जाने से घायल हुए मजदूर की रविवार की शाम निजी अस्पताल में सांस थम गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Dead

Dead

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। पिकअप वाहन पर लदी लोहे की अलमारी सिर पर गिर जाने से घायल हुए मजदूर की रविवार की शाम निजी अस्पताल में सांस थम गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेलसर ग्राम निवासी 45 वर्षीय गोरखनाथ गोड़ पुत्र स्व. लखटू बीते 15 फरवरी को गांव के ही एक के व्यक्ति के कहने पर दहेज में दिए जाने वाले सामान को पिकअप वाहन पर लादकर जा रहा था। गांव से बाहर निकलते ही पिकअप वाहन पर लदी अलमारी सड़क किनारे स्थित पेड़ की डाल से टकराकर वाहन में पीछे बैठे गोरखनाथ के सिर पर गिर पड़ी। गंभीर रूप से घायल गोरखनाथ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन अधेड़ ने रविवार की शाम दम तोड़ दिया। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। अधेड़ की मौत हो जाने से परिवार मेें कोहराम मचा हुआ है। परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिससे मौत हो जाने के बाद परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।