26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह से लौट रही कार पलटी, एक की मौत, दो घायल

मेंहनाजपुर क्षेत्र के कुंभा देवरी मोड़ के पास हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
azamgarh road accident

आजमगढ़ में सड़क हादसा

आजमगढ़. मेहनाजपुर क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया है जबकि दूसरे घायल का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है। दुर्घटना मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कुंभा देवरी मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे हुई बताई गई है। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पश्चिम ग्राम निवासी अरुण कुमार सिंह (48) पुत्र रामप्यारे सिंह व उसी गांव का वाहन चालक मोनू (27) पुत्र मानबहादुर तथा स्थानीय करिया गोपालपुर ग्राम निवासी शैलेश कुमार सिंह (50) तीनों मंगलवार की देर शाम वैगनआर कार से मेहनाजपुर क्षेत्र में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

यह भी पढ़ें:

कभी गोलगप्पा बेचकर गुजारा था बचपन, अब सचिन के बेटे के साथ श्रीलंका में खेलेगा क्रिकेट

वापस लौटते समय रात करीब 12 बजे मेहनाजपुर क्षेत्र के कुंभादेवरी गांव स्थित तीव्र मोड़ पर चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित वाहन खाई में पलट गया। इस हादसे में कार में सवार चालक सहित तीनो लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस व घायलों के परिजन भी पहुंच गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने चेवार पश्चिम ग्राम निवासी अरुण कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया।

गंभीर रूप से घायल चालक मोनू को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया है। जबकि दूसरे घायल शैलेश कुमार सिंह का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने मृतक अरुण कुमार सिंह का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के दो जुड़वा पुत्र ऋषभ और राजन बताए गए हैं।

BY- RANVIJAY SINGH