24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनर किलिंग: परिवार के लोगों ने ही कविता को उतारा था मौत के घाट

कंधरापुर थाना क्षेत्र के मातनपुर गांव में बीते 18 अगस्त आपकी सुबह हत्या कर फेंकी गई निजी शिक्षिका कविता की लाश बरामदगी के बाद घटना के अनावरण में जुटी पुलिस को शुक्रवार को कामयाबी हाथ लग गई

2 min read
Google source verification
घटना में शामिल पिता, चाचा और भाई गिरफ्तार फोटो

घटना में शामिल पिता, चाचा और भाई गिरफ्तार फोटो

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़. कंधरापुर थाना क्षेत्र के मातनपुर गांव में बीते 18 अगस्त आपकी सुबह हत्या कर फेंकी गई निजी शिक्षिका कविता की लाश बरामदगी के बाद घटना के अनावरण में जुटी पुलिस को शुक्रवार को कामयाबी हाथ लग गई। घटना आनर किलिंग का निकला। इस मामले में कविता की हत्या का जुर्म कबूल कर लेने पर पुलिस ने मृतका के पिता, भाई व चाचा को गिरफ्तार कर लिया।

कंधरापुर क्षेत्र के मातनपुर ग्राम निवासी व कोटेदार अभयराज राम की 26 वर्षीय तलाकशुदा पुत्री व पेशे से शिक्षिका कविता का शव घर से सौ मीटर की दूरी पर बीते 18 अगस्त की सुबह मिला। मृतका कविता शव मिलने वाले दिन भोर में करीब 4.30 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। हत्या कर फेंकी गई युवती की लाश की सूचना पाकर प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। घटना की विवेचना के लिए पुलिस की टीम गठित की गई। इस मामले में सर्विलेंस टीम प्रभारी बृजेश सिंह की मदद से पुलिस घटना के तह तक पहुंच गई और शुक्रवार की दोपहर कंधरापुर थाना प्रभारी संदीप यादव ने अपनी टीम के साथ मृतक कविता के पिता अभयराज, चाचा शिवचंद तथा भाई सूरज को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों से पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो सभी ने कविता की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। इस संबंध में शुक्रवार की शाम पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि कविता की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व जहानागंज थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव निवासी युवक से हुई थी। कुछ ही समय बाद पति-पत्नी के बीच संबंध-विच्छेद हो गया। तभी से कविता अपने मायके में रहने लगी। मायके में रह रही कविता का प्रेम प्रसंग गांव के ही रिश्ते के भतीजे दीपक के साथ लगभग 10 वर्षों से चल रहा था। दीपक काम के सिलसिले में गैर प्रांत में रहता है। इस बात की जानकारी होने पर कविता के परिजनों ने विरोध किया लेकिन कविता ने परिजनों की बात अनसुनी कर दी। प्रेमी युगल के बीच अक्सर फोन पर बातचीत हुआ करती थी। घटना के दिन पुलिस ने कब्जे में लिए गए मृतका के मोबाइल को सर्विलांस टीम के हवाले किया। सर्विलांस के माध्यम से जानकारी मिली कि मौत से कुछ ही समय पूर्व कविता फोन पर अपने प्रेमी दीपक से घंटों बात की थी। उधर कविता की हरकत से परेशान परिजनों ने लोक-लाज के चलते उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली और 17 अगस्त की रात गला घोंटकर कविता की हत्या कर दी गई। साक्ष्य छिपाने के लिए शव को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर फेंक दिया गया। घटना की विवेचना में जुटी पुलिस को उसी दिन परिजनों पर संदेह होने लगा था कि मृतका कविता की लाश मिलने के बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए थे। इस मामले में गिरफ्तार किए गए मृतका के पिता, चाचा और भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।