
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. निर्वाचन आयोग द्वारा यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तिथि की घोषणा के बाद गांवों में राजनीतिक सरगर्मी एकाएक बढ़ गयी। आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलों आजमगढ़, बलिया व मऊ में क्रमशः दूसरे, तीसरे और चैथे चरण में मतदान होगा। वहीं जिला पंचायत राज विभाग द्वारा शुक्रवार को आरक्षण की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया। पूर्व के आरक्षण में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। इससे आपत्ति दर्ज कराने वालों के हाथ निराशा लगी है।
बता दें कि जिले में प्रधान पद के 1858, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 2104, जिला पंचायत सदस्य पद के 84 पदों पर मतदान होना है। इसी के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य पद पर ही मतदान कराया जाएगा। चुंकि चारों पदों के लिए एक साथ मतदान कराया जा रहा है इसलिए मतदाता को एक साथ चार वोट देने होंगे। इसके लिए चारों पदों के मतपत्र अलग-अलग रंग के बनाए जा रहे हैं ताकि मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।
शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया। इसके तहत आजमगढ़ में दूसरे चरण में चुनाव होगा। इसके लिए प्रत्याशी सात व आठ अप्रैल को नामाकंन कर सकेंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामाकंन कलेक्ट्रेट में होगा। बाकी पदों के लिए नामाकंन ब्लाक मुख्यालय पर होगा। नामाकंन पत्रों की जांच 9 व 10 अप्रैल को की जाएगी। 11 अप्रैल को पूर्वांह्न 8 बजे से तीन बजे तक नामाकंन वापसी होगी। इसके बाद उसी दिन प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।
आजमगढ़ मंडल के बलिया जिले में तीसरे चरण में मतदान होगा। इसके लिए प्रत्याशी 13 व 15 अप्रैल को नामाकंन कर सकेंगे। नामाकंन पत्रों की जांच 16 व 17 अप्रैल को की जाएगी। 18 अप्रैल को पूर्वांह्न 8 बजे से तीन बजे तक नामाकंन वापसी होगी। इसके बाद उसी दिन प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसी तरह मऊ जिले में चैथे चरण में मतदान होगा। इसके लिए प्रत्याशी 17 व 18 अप्रैल को नामाकंन कर सकेंगे। नामाकंन पत्रों की जांच 19 व 20 अप्रैल को की जाएगी। 21 अप्रैल को पूर्वांह्न 8 बजे से तीन बजे तक नामाकंन वापसी होगी। इसके बाद उसी दिन प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतगणना दो मई को कराई जाएगी।
BY Ran vijay singh
Published on:
26 Mar 2021 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
