scriptpanchayat election new reservation list azamgarh know details | हाईकोर्ट के फैसले के बाद ब्लाक प्रमुख पद की नई आरक्षण सूची जारी, कई के मंसूबे पर फिरा पानी...देखे पूरी लीस्ट | Patrika News

हाईकोर्ट के फैसले के बाद ब्लाक प्रमुख पद की नई आरक्षण सूची जारी, कई के मंसूबे पर फिरा पानी...देखे पूरी लीस्ट

locationआजमगढ़Published: Mar 20, 2021 06:16:11 pm

-आधा दर्जन सीटों में किया गया बदलाव, सूची देख दावेदारों के उड़े होश

-देर शाम विकास भवन व ब्लाक मुख्यायलों पर चस्पा की गई सूची, देखने के लिए जुटी भीड़

आरक्षण सूची देखते लोग
आरक्षण सूची देखते लोग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. उच्च न्यायालय द्वारा 2015 को आधार बनाकर त्रिस्तरीय पंचायत में आरक्षण के आदेश के बाद शनिवार को ब्लाक प्रमुख पद के लिए आरक्षण की सूची जारी कर दी गयी। प्रशासन द्वारा ब्लाक मुख्यालय और विकास भवन पर सूची चस्पा कर दी गई। नई संशोधित में ब्लाक प्रमुख पद के आरक्षण में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। इससे मैदान में कूद चुके कई दावेदारों के मंसूबे पर पानी फिर गया है। देर शाम तक प्रधान व क्षेत्र पंचायत पद की सीट वार आरक्षण सूची जारी होने की संभावना है। आरक्षण पर 23 मार्च तक आपत्तियां ली जाएंगी। 26 मार्च को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.