आजमगढ़. जिले के निजामाबाद क्षेत्र में बीते गुरुवार को होली के अवसर पर एक वर्ग विशेष के लोगों पर रंग फेंकने को लेकर हुए बवाल के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर एक वर्ग विशेष के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। घटना वाले दिन दो पक्षों के बीच हुए पथराव के दौरान मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे निजामाबाद थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव के साथ ही कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। दोनों पक्षों के लोग भी चोटिल हुए।