
PM Modi Azamgarh Visit Updates
PM Modi Azamgarh Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 10 मार्च 2024 को आजमगढ़ से यूपी सहित देश के सात राज्यों को 34,676 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का सौगात दिया। इस दौरान उन्होंने यूपी में 5 नए एयरपोर्ट का शुभारंभ किया और आजमगढ़ में मुंदरी एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा, कर्नाटक (Karnataka) के बेलागवई में 322 करोड़ रुपए, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कडपा में 266 करोड़ रुपए और कर्नाटक (Karnataka) के हुबली में 320 करोड़ रुपए की लागत से बने एयरपोर्ट का शिलान्यास भी किया।
आजमगढ़ में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के परिवारजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए हमारी सरकार दिन-रात काम रही है। आजमगढ़ में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहा हूं।"
यह भी पढ़ें: यूपी समेत सात राज्यों को 34 हजार करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी, आजमगढ़ में सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है। एक जमाना था जब दिल्ली से कार्यक्रम होता था और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़ते थे। आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़े हैं। आज केवल आजमगढ़ में ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए विकास परियोजनाओं का शुभारंभ इस जिले से हो रहा है। आजमगढ़ देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है।"
पीएम मोदी ने कहा, "कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले इतनी सारी परियोजनाओं का उद्घाटन एक तरह का राजनीतिक प्रलोभन है। मैं उन्हें यह याद दिलाना चाहता हूं कि पहले नेता चुनाव से पहले योजनाओं की घोषणा तो करते थे लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते थे। वहीं, अगर आज की बात करें तो आज देश देख रहा है कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास मैंने किया है, उनका उद्घाटन भी मेरे द्वारा ही किया गया है। आजमगढ़ का ये विकास जातिवाद, परिवारवाद और वोटबैंक के भरोसे बैठे इंडिया गठबंधन की नींद उड़ा रहा है। यहां के लोगों ने माफियाराज और कट्टरपंथ के खतरों को भी देखा है और अब यहां की जनता कानून का राज भी देख रही है।"
पीएम मोदी ने कहा, "पहले की तुलना में आज किसानों को कई गुना बढ़ी हुई MSP दी जा रही है। गन्ना किसानों के लिए इस साल लाभकारी मूल्य में 8 फीसदी की वृद्धि की गई है। अब गन्ने का मूल्य 315 रुपए से बढ़कर 340 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।"
पीएम मोदी ने कहा, "डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए हैं। इससे ना सिर्फ यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला है, बल्कि युवाओं के लिए लाखों नए अवसर बने हैं। आज यूपी की पहचान रिकॉर्ड मात्रा में आ रहे निवेश से हो रही है। पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं।"
पीएम मोदी ने कहा , "परिवारवादी लोग मोदी को लगातार गाली दे रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का अपना परिवार नहीं है। ये लोग भूल जाते हैं कि मोदी का परिवार देश की 140 करोड़ जनता है। इसीलिए जनता ही कह रही है- मैं हूं मोदी का परिवार।"
Updated on:
10 Mar 2024 01:13 pm
Published on:
10 Mar 2024 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
