
भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ
निकाय चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को उस वक्त झटका लगा, जब प्रशासन ने उनके प्रचार रथ को रोक दिया। इसके बाद निरहुआ दूसरी गाड़ी में सवार होकर प्रचार के लिए निकले और लोगों से भाजपा के लिए जमकर वोट मांगा।
मेंहनगर में प्रचार के लिए पहुंचे थे निरहुआ
आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव शनिवार को निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आजमगढ़ के मेंहनगर पहुंचे थे। यहां वह जिस फूलों से सजी चुनावी रथ पर चढ़कर प्रचार कर रहे थे प्रशासन ने उसे रोक दिया। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि सांसद जिस गाड़ी से प्रचार कर रहे थे उसका इंश्योरेंस खत्म हो गया था। इसके साथ ही गाड़ी की भी हालत खस्ताहाल थी, जिसके बाद सांसद की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रशासन ने उन्हें चलाने की अनुमति नहीं दी।
जिले में 3 नगर पालिका और 13 नगर पंचायत
जिले की तीन नगर पालिकाओं व 13 नगर पंचायतों में 160 मतदान केंद्र है। नगरीय निकाय चुनाव का मैदानी जंग शुरू हो गया है। भाजपा, कांग्रेस, सपा व बसपा समेत तमाम निर्दलीय भी दमदारी से ताल ठोंक रहे हैं। चुनावी जंग में हर प्रत्याशी एक दूसरे से आगे निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए, अपनी नीतियों और अपना एजेंडा मतदाताओं तक पहुंचा रहे हैं। वहीं सभी दल चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।
पूर्व विधायक की थी गाड़ी
निरहुआ के रथ को रोके जाने को लेकर जब मीडिया टीम ने पड़ताल की तो सच्चाई सामने आ गई। पड़ताल में पता चला कि रथ और सारथी मुंबई से चले थे लेकिन गाड़ी का न ही इन्श्योरेंस था और न ही गाड़ी सही हालत में थी, जिसकी वजह से रथ को प्रचार की अनुमति नहीं मिली। रथ पर ब्रेक लगते ही मौका रहते ही दूसरे रथ पर सवार होकर पार्टी प्रत्याशी के लिए जनता से खूब वोट मांगा और चुनाव में जीत के विश्वास के साथ वापस लौटे। रथ के चालक ने बताया कि वाहन गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी की है।
Published on:
07 May 2023 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
