16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति की दिशा-दशा बदलेगी, समाप्त होगा जंगलराजरू देवेंद्र प्रताप सिंह

स्नातक मतदाता सम्मेलन में शिक्षकों ने भरी हुंकार

2 min read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Sep 04, 2016

Post graduate voter conference 1

Post graduate voter conference 1

आजमगढ़. शिक्षक विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेरी जीत से प्रदेश के राजनीति की दिशा व दशा बदलेगी, जंगलराज समाप्त होगा। प्रदेश में गुंडाराज एवं पूर्वांचल के पिछड़ेपन का एकमात्र कारण सपा सरकार की नाकामी है। वे रविवार को सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनरायन गुट, ठकुराई गुट, पांडेय गुट, टीईटी सहित आधा दर्जन शिक्षक संगठनों द्वारा आयोजित स्नातक मतदाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।





श्री सिंह 2012 के पीसीएस घोटाले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उस घोटाले के कारण पूर्वांचल के नौजवानों के साथ काफी अन्याय हुआ। इसमें लखनऊ से पूरब का सामान्य, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं दलित किसी का चयन नहीं हुआ। सरकार में बैठे लोगों ने दलितों के आरक्षित 8 सीटों पर भी अपने भाई-बंधुओं का चयन कराकर संविधान की धज्जियां उड़ा दी। शिक्षक विधायक चेत नरायन सिंह ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। प्रदेश से जंगलराज समाप्त करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।




Post graduate voter conference
स्नातक मतदाता सम्मेेलन का दृष्य




उन्होंनने कहा कि संगठन के प्रत्याशी अपनी कर्मठता के आधार पर चुनाव लड़ने का हक प्राप्त किये हैं। उनकी जीत संगठन की जीत होगी। वहीं शिक्षक, अधिवक्ताओं, स्नातकों एवं किसानों का हित सुरक्षित होगा। चिल्ड्रेन कालेज के संस्थापक बजरंग त्रिपाठी ने कहा कि देवेंद्र सिंह की पहचान इनके संघर्षों से होती है। इनका समर्थन करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी होती है।





इस मौके पर कन्हैयालाल श्रीवास्तव, सूर्यनाथ सिंह, बच्चा मासूम, दशरथ राय, हरिशंकर सोनकर, गोविंद दयाल सिंह, केदारनाथ सिंह, राममूरत सिंह, अबु मोहम्मद, शाहसमीम, कमलाकांत सिंह, शैलेश राय, दिनेश सिंह, शेषनाथ मिश्र, रामकरन राय, श्रीराम वर्मा, सुरेंद्र मिश्र, अनिल त्रिपाठी, विनोद राय, रविंद्र, ज्वाला राम, अध्योया सिंह आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image