
रेडियोलाजिस्ट की तैनाती के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
आजमगढ़. जिला अस्पताल में लंबे समय से रेडियोलाजिस्ट का पद खाली होने के कारण हो रही दुश्वारियों से परेशान लोगों ने हरिकेश यादव के नेतृत्व में गुरूवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन सौप कर तत्काल रेडियोलाजिस्ट तैनात करने की मांग की गयी।
पप्पू यादव ने कहा कि जिले में तैनात रेडियोलाजिस्ट को गोरखपुर भेज दिया गया। इसके बाद सात महीने गुजर गए लेकिन यहां रेडियोलाजिस्ट की तैनाती नहीं की गयी। सोनोग्राफी और सिटी स्कैन का काम ठप है। मरीज भटक रहे है। मेडिको लीगल के लिए बलिया जाना पड़ रहा है लेंकिन सरकार पर शिकायत का कोई असर नहीं हो रहा। यदि सरकार तत्काल तैनाती नहीं करती है तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर शिवनरायन यादव, जितेंद्र यादव, श्रवण, अंकित यादव, दुर्गेश यादव, मुकेश यादव, बिमला यादव आदि उपस्थित रहे।
Published on:
12 Oct 2018 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
