
रक्षाबंधन
आजमगढ़. तमसा सफाई एवं पौधारोपण अभियान के 85वें दिन रविवार को बहनों ने अटल उपवन राजघाट पहुंचकर पहले जीवनदायी पौधों को रक्षासूत्र बांधा और इसके बाद भाइयों को राखी बांध रक्षा का वचन लिया। इस मौके पर भाइयों ने भी बहनों के साथ ही पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
बता दें कि ये बहनें जिलाधिकारी द्वारा शुरू किये गये तमसा सफाई एवं पौधरोपण अभियान के पहले दिन से ही स्वच्छता, नदी रक्षी एवं पौधरोपण का कार्य कर रही है। इनका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ्य वातावरण देना है। रक्षाबंधन पर पर जिस तरह बहने अपने भाइयों के जीवन को दीर्घायु होने की मंगल कामना करती है, उसी तरह से सामूहिक रुप से तमसा अभियान परिवार की सभी बहनों ने एक साथ सामूहिक रूप से अपने हाथों से लगाए हुए पौधों को रक्षाबंधन बांधकर दीर्घायु होने की मंगल कामना की।
इस अवसर पर महिला मंडल की डॉ पूनम सिंह व उनके पति सूबेदार एमबी सिंह, पूर्वांचल विकास आंदोलन के संयोजक प्रवीण कुमार सिंह, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के निदेशक अरविंद चित्रांश, महिला मंडल की अर्चना बरनवाल, गीता सिंह, समाजसेवी नंद कुमार बरनवाल, समाजसेवी तेज बहादुर सिंह, अमित जायसवाल, डॉ इंदु श्रीवास्तव वैभव श्रीवास्तव, धु्रव श्रीवास्तव और तनु श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट से जेपी सिंह, नित्यानंद मिश्रा, शैलेश कुमार, डॉ प्रज्ञा सिंह ,रुद्र प्रताप सिंह, राजघाट के बाबा गोपाल दास जी, सफाई संघ से सीपी यादव ,गुलाब चैरसिया ने अपने हाथों से लगाए हुए पौधे को रक्षासूत्र से बांध कर दीर्घायु होने की मंगल कामना की।
इसी के साथ वृद्धजन आश्रम आराजी बाग में पवित्र रक्षाबंधन त्यौहार पर समाजसेवी उमेश सिंह के नेतृत्व में बुजुर्ग भाइयों और बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार रक्षासूत्र बांधकर मनाया गया। समाजसेवी पूनम सिंह, अर्चना बरनवाल ,निधि और आयशा खान ने वृद्धाश्रम के बुजुर्ग भाइयों को राखी बांध कर मिष्ठान खिलाकर यह एहसास दिलाया कि जब भी आप जैसे उपेक्षित भाइयों और बहनों की जरूरत हो, हम हमेशा आपके लिए उपस्थित रहेगे। वृद्धआश्रम में उमेश सिंह, अरविंद चित्रांश, नंद कुमार बरनवाल ,अर्चना बरनवाल, पूनम सिंह ,रिशु सिंह, आयशा खान, गगन ,निधि ,अभय सिंह, अरशद खान आदि ने वृद्धा आश्रम की बहनों से राखी बधवाया।
By Ran Vijay Singh
Published on:
26 Aug 2018 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
