5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंकुर देवल के लिए इस्लाम छोड़ सबा बनी सोनी, मंदिर में लिए सात फेरे

प्रेमी के साथ शादी करने के लिए बरेली की सबा ने हिंदू धर्म अपना लिया। दोनों ने मंदिर में शादी रचाई है।

2 min read
Google source verification
शादी के बाद सबा उर्फ सोनी देवल और अंकुर देवल

शादी के बाद सबा उर्फ सोनी देवल और अंकुर देवल

बरेली में प्रेमी के साथ जीवन बिताने के लिए धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। सबा बी नाम की युवती ने प्रेमी के साथ घर बसाने के लिए इस्लाम छोड़ हिंदी धर्म अपना लिया। उसने अपना नाम सोनी रख लिया है। दोनों ने मंदिर शादी की है।


अलीगंज क्षेत्र की रहने वाली है सबा
21 साल की सबा अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी गांव की रहने वाली हैं। सबा बी हाईस्कूल तक पढ़ी हुई है। सबा खुले विचार की हैं। उनका मानना है कि धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव गलत है।


छह साल पहले अंकुर देवल से हुई थी सबा की मुलाकात
सबा के मुताबिक 6 साल पहले उसकी मुलाकात बिशारतगंज के रहने वाले अंकुर देवल से हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई। फिर वह कब प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला। दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। धर्म अलग होने के कारण उसके परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नहीं थे।

यह भी पढ़ेंः

VIDEO- हिंदू संगठनों ने स्वामी प्रसाद के पुतले को फांसी पर लटकाया, कहा- सरकार देशद्रोही को भेजे जेल


परिवार नहीं माना तो छोड़ दिया घर
परिवार शादी के लिए राजी नहीं हुआ तो सबा ने दो दिन पहले घर छोड़ दिया। बताया कि उसके पिता इस रिश्ते के खिलाफ हैं। उन्होंने अलीगंज थाने में 1 फरवरी को अंकुर और उसके भाई के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इसमें उसकी उम्र 16 साल की बताई गई है। जबकि आधार कार्ड और मार्कशीट में उसकी उम्र 21 साल से अधिक है।

यह भी पढ़ेंः

योगी के मंत्री अनिल राजभर ने किया दावा, अखिलेश यादव को पिछड़ा कहने में आती है शर्म


अगस्त्य मुनि आश्रम में हुई शादी
गुरुवार को सबा और अंकु अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंच गए। दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई। पंडित केके शंखधार ने सबा का शुद्धिकरण कराया। इसके बाद उसने अपना नाम सोनी रख लिया। फिर हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी कराई गई।

यह भी पढ़ेंः

VIDEO- प्रिंसिपल ने फोन पर कहा, मेरी बात मान जाओ वर्ना…फिर छात्रा ने उठाया बड़ा कदम


सबा बोली-अपनी मर्जी से किया धर्म परिवर्तन
सबा उर्फ सोनी ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। इसके लिए बाकायदा शपथ पत्र भी बनवाया है। उसमें उसने अपना नाम सोनी देवल रखा है। इस संबंध में उसने जिला अधिकारी के यहां भी आवेदन कर दिया है। जल्द ही दोनों की शादी का पंजीकरण भी हो जाएगा।