26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्लील हरकत से डर प्रबंधक के केबिन में नहीं गई छात्रा तो की सरेआम पिटाई

कक्षा 9 की छात्रा प्रबंधक की अश्लील हरकतों से परेशन थी। बुलाने पर जब वह केबिन में नहीं गई तो प्रबंधक ने उसे सरेआम पीटा। वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मचा है।

2 min read
Google source verification
school_manager_thrashes_students_for_protests_molestation_in_azamgarh_video_viral_1.jpg

आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में स्कूल प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगे है। वह छात्रा से अश्लील बाते करता था। उसके अपने केबिन में बुलाता था। छात्रा जब केबिन में नहीं गई तो उसे छात्राओं से पिटवाई। प्रबंधक यहीं नहीं माना छात्रा के घर जाकर उसपर हमला किया। छात्रा द्वारा प्रस्तुत वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

प्रबंधक की छात्रा पर थी बुरी नजर
छात्रा कक्षा नौ में पढ़ती है। प्रबंधक उसपर बुरी नजर रखता था। स्कूल में अक्सर भद्दे और गंदे कमेंट कर उसे परेशान करता था। छात्रा के परिवार के लोगों ने प्रबंधक का विरोध किया तो उन्हें भी मारा पीटा। छात्रा उसके व्यवहार से काफी दिन से परेशान थी।

यह भी पढ़ेः दोबारा जिंदा होने से पहले खेलई से खेल कर गई किस्मत, न्यायालय में हुआ कुछ ऐसा कि सन्न रह गए अधिकारी

डरकर नहीं गई प्रबंधक की केबिन में
प्रबंधक द्वारा हाल ही में छात्रा को अपने केबिन में अकेले बुलाया गया। छात्रा प्रबंधक के व्यवहार से डरी थी। इसलिए वह केबिन में नहीं गई। इससे प्रबंधक नाराज हो गया। उसने कक्षा 10 की छात्राओं से छात्रा को पिटवाया। इसके बाद उसकी हरकतें और बढ़ गई।

प्रबंधक ने घर पर पहुंचकर किया हमला
छात्रा ने जब प्रबंधक की दोबारा शिकायत परिवार से की तो उसकी नाराजगी बढ़ गई। वह छात्रा के घर तक पहुंच गया और वहां छात्रा और परिवार के लोगों को मारा पीटा। छात्रा पिटाई से बेहोश हो गई। उसी दौरान किसी ने पूरे घटना की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ेः क्या आजम खान के बाद अब सपा नेता अबू आसिम का नंबर? आयकर विभाग की छापेमारी में कालाधन रियल स्टेट में खपाने का मामला आया सामने

पूरा परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय
प्रबंधन के उत्पीड़न से परेशान छात्रा को पूरा परिवार गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया। छात्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को मारपीट की वीडियो और अन्य साक्ष्य सौंपे तथा अश्लीलता का आरोप लगाया।

पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
छात्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसने पुलिस चौकी पर शिकायत की थी। वहां तैनात पुलिसकर्मी कार्रवाई के बजाय जबरदस्ती सुलहनामा लिखवा दिए। इसके बाद प्रबंधक की मनमानी और बढ़ गई है। अब वह स्कूल से निकालने की कोशिश कर रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी
अपर पुलिस आधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया का कहना है कि छात्रा से मारपीट से संबंधित वीडियो दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष रौनापार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः लड़कियों की मिसिंग रिपोर्ट सुलझाएगी गुत्थी, कौन थी वह लड़की जिसकी पांच टुकड़ों में मिली लाश?