वहीं एसडीएम अनिल कुमार सिंह का कहना है कि उनके उपर लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद है और अज्ञात कारणों से लगाये जा रहा है। पीडित समाधान दिवस में जिलाधिकारी के सामने तेज आवाज में चिल्ला रहे थे जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल राजस्व कर्मीयों की टीम को मौके पर भेजने का निर्देश दिया। इसके बाद भी पीड़ित वही पर बैठ कर चिल्लाने लगा, जिस पर मेरे द्धारा समाधान दिवस में कोई व्यवधान न हो इसके लिए उनके बांह को पकड कर उठाया गया और वे फिर बाहर निकल गये।