15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश को पंगु बना रहे है नेता, गरीबों का छीना जा रहा है हक: शशांक

वीडियो पहले भेजी गयी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Shashank shekhar Singh

शशांक शेखर सिंह

आजमगढ़. राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह बुधवार को को भाजपा व सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दोनों ही दलों को ओबीसी विरोधी बताया। अखिलेश यादव व सीएम योगी पर आउट सोर्सिंग के नाम पर अति पिछड़ों से उनका हक छीनने का आरोप लगाया और दावा किया कि संगठन खुद को मजबूत बना इन पीड़ित व शोषित वर्ग की लड़ाई लड़ेगा।


जिला मुख्यालय स्थित पीडब्लृडी डाकबंगले में सदस्यता अभियान की तैयारियों को लेकर चर्चा के लिए पहुंचे शशांक ने कहा कि आजमगढ़ में 300 सक्रिय सदस्य तथा 7000 साधारण सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य है। पूरे प्रदेश में 5 लाख सदस्य बनाये जाने है। संगठन आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा शोषण, बेरोजगारी, सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के विरुद्ध, युवा आधारित नीति, युवाओं के अधिकार, सरंक्षण, संवर्धन हेतु ष्युवा आयोग के गठन आदि मुद्दों पर मजबूती से संघर्षरत है।


श्री सिंह ने कहा कि आजमगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिला परिषद, नगरपालिका परिषद, स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। तहसील और थाने वसूली का केंद्र बन चुका है। नौकरशाह बेलगाम है स्वयं मुख्यमंत्री यहा तक कि राज्यपाल भी पुलिस की कार्यशैली पर चिंता व्यक्त कर चुकी है। राजनैतिक दल नौजवानों को जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर नहीं आने देना चाहती। उप्र विपक्ष विहीन प्रदेश बन चुका है।

ट्विटर, फेसबुक से बाहर जमीन पर जनहित की समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है। विधायक, सांसद और पार्टियां अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही। जितनी जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की है उतनी ही जिम्मेदारी मजबूत सजग विपक्ष की है,जो नौजवान, गाँव, गरीब, मजदूर, किसान की बात मजबूती से कर सके। तमाम ऐसे मुद्दे है जो विपक्ष छूना भी नहीं चाहता केवल वोटबैंक की पॉलिटिक्स कर छात्रों, नौजवानों को बरगला रहा है

By Ran Vijay singh