
शिब्ली नेशनल कॉलेज
आजमगढ़ . नगर के शिब्ली व डीएवी पीजी कालेज में छात्रसंघ का चुनाव रविवार को संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए दोनों विद्यालयों का प्रशासन व जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने के लिए की जाने वाली तैयारी अपने अंतिम चरण में है।
बताते चलें कि शिब्ली पीजी कालेज में अध्यक्ष व मंत्री सहित अन्य पदों के लिए कुल 21 लोगों ने नामांकन किया है।
जबकि डीएवी पीजी कालेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महामंत्री समेत अन्य पदों के लिए 14 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। मतदान के पूर्व प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। रविवार को होने वाले मतदान के लिए दोनों कालेजों में बैरीकेटिंग के साथ ही अन्य तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। दोनों कालेजों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को कालेज से जारी परिचय पत्र साथ लाना होगा। दोपहर एक बजे तक मतदान कार्य पूर्ण कराया जाएगा। तत्पश्चात मतगणना प्रारंभ होगी। मतदान के समय प्रत्याशी, एजेंट व मतदाता सभी को मोबाइल फोन प्रतिबंधित किया गया है।
By Ran Vijay Singh
Published on:
30 Nov 2019 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
