26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shreya Case : आजमगढ़ के सपा नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री के नाम पत्र, श्रेया के लिए मांगा इंसाफ

Shreya Case : आजमगढ़ के एक कान्वेंट स्कूल की छात्रा की मौत पर सियासत अब गर्म हो गयी है। मामले की जांच एसपी सिटी मऊ को मिलने के बाद से ही राजनतिक पार्टियों ने इसपर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में विपक्षी पार्टियां श्रेया को इंसाफ दिलाने की बात कर रही हैं। ऐसे में एक नेता ने अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इंसाफ मांगा है।

2 min read
Google source verification
Shreya Case

Shreya Case

Shreya Case : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के श्रेया तिवारी सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। डीआईजी आजमगढ़ ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसपी सिटी मऊ को जांच सौंपी थी जहां से 24 घंटे में 164 के बयान के बाद प्रधानाचार्य और शिक्षक को मामले में दोषमुक्त कर दिया गया और उनकी जमानत हो गयी। इसपर जहां बच्ची के परिजनों ने डीएम से मिलकर शिकायत की है वहीं प्रमुख विपक्षी पार्टियां भी विरोध पर उतर आई हैं और न्याय की मांग कर रही हैं। इसी क्रम में सपा नेता आजाद ने अपने खून से लेटर लिख मुख्यमंत्री से श्रेया के लिए इंसाफ मांगा है।

खून से लिखा खत, कहा श्रेया को दीजिये महराज जी इंसाफ

समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता आजाद ने सोमवार को अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर श्रेया तिवारी के लिए इन्साफ मांगा है। आज़ाद ने बताया कि मुझे इस मामले में संदेह लग रहा है, जब जिला प्रशासन सच्चा सामने लाए के लिए खड़ा हुआ तो डीआईजी साहब ने जांच मऊ एएसपी को दे दिया और दोनों आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गयी जो की गलत है। ऐसे में हमें अपने खून से महराज जी योगी आदित्यनाथ जी को एक खत लिखा है और उन्हें पोस्ट भी करूँगा कि कृपया बच्ची को इंसाफ दें।

गरीब को न्याय दिलाएं

आजाद ने कहा कि मैंने अपने लहू के कतरे से एक-एक शब्द लिखा है और एक मात्र मुख्यमंत्री ही उस गरीब परिवार के सहारा हैं। उन्होंने कहा था कि बेटी पढ़ाई-बेटी बचाओ और महिला सशक्तिकरण का कार्य प्रदेश में किया जा रहा है। ऐसे में इस लेटर के मिलने के बाद आप से उम्मीद है कि इस बेटी को न्याय मिलेगा और शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी।