26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौशल विकास मिशन सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक : डीएम

यह कार्यक्रम कौशल विकास मिशन के स्थापना के चार वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है ।

2 min read
Google source verification
azamgarh dm

आजमगढ़ डीएम

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन स्थापना पखवारा के उपलक्ष्य में आयोजित ओरियेन्टेशन कार्यक्रम मंगलवार को शिब्ली नेशनल इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि कौशल विकास मिशन सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। यह कार्यक्रम कौशल विकास मिशन के स्थापना के चार वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगार छात्र/छात्राएं इस योजना के अन्तर्गत पंजीकरण करा कर योजना का लाभ उठायें। उन्होंने समन्वयक कौशल विकास मिशन मनिराम को निर्देशित करते हुए कहा इस योजना का प्रसार प्रसार कराना सुनिश्चित करें, जिससे छात्र/छात्राएं इस योजना के प्रति जागरूक हो सकें। इस अवसर पर डा. वाईएम सलमानी, पूर्व प्रचार्य दीनानाथ, प्रशिक्षक, अध्यापक सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

मनरेगा के कार्यों को समय से पूरा करना करें सुनिश्चित : डीएम
कलेक्ट्रट के सभागार में मंगलवार को विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, 14 राज्य वित्त तथा स्वच्छता के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने समस्त ब्लाक खण्ड अधिकारियां ने निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा के कार्यों को समय से पूरा कराना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी अहरौला को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा साइट के 94 में 26 साइटों के अलावा बाकी साइटों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा से सम्बन्धित जिस प्रधान, सेक्रेटरी के यहां कार्य नही हो रहा है उस पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि सेक्रेटरी के कार्य का रजिस्टर देखें। उन्होंने मनरेगा के डिले भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

उन्होंने समस्त बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी आंगनबाड़ी केन्द्र को बनाने में कोई विवाद है तो उसे अवगत कराये ताकि उसका समय से समस्या का निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जो सेक्रेटरी काम नहीं कर रहे है उसके खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा एपीओ उपस्थित थे।