
श्रीकृष्णा की प्रतिमा तोड़ी
आजमगढ़. रानी की सराय कस्बा स्थित रानी पोखरे पर दुर्गा मंदिर के प्रागंण में ही स्थित राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण प्रतिमा को अराजकतत्वो ने क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रातः जानकारी होने पर स्थानीय लोगां में रोष व्याप्त हो गया। सूचना पाकर एसडीएम के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंच कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रानी पोखरे पर दो हिस्सों में हनुमान मंदिर के साथ एक हिस्से में दुर्गाजी मंदिर स्थित है जो स्थानीय लोगां के लिए आस्था का प्रतीक है। शिव मंदिर के बगल में राधा कृष्ण मंदिर है जहां राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित है। रात में किसी अराजकतत्व ने श्रीकृष्ण के हाथ की एक अंगुली और दाया हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रातः मंदिर पर पूजन को गये लोगो ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देख आक्रोशित हो गये।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसडीएम सदर और सीओ भी पहुंचे। लोगों का समझा बुझाकर शांत कराया और कार्रवाई का अश्वासन दिया। आपस में लोगां ने चंदा इकट्ठा कर नई प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया। पोखरे के आस पास हेरोइन बाजो के साथ जुआरियां का भी जमघट रहता है और पुलिस कभी कार्यवाही नहीं करती। उधर एसडीएम सदर सोमवार को प्रतिमा क्षतिग्रस्त की सूचना पर पहुंचे तो नागरिको ने पास के विद्यालय को भी देखने को कहा जिस पर एसडीएम ने शिक्षा गुणवत्ता, शिक्षक उपस्थिति, एमडीएम साफ सफाई भी जानी।
दबंगों ने दी धमकी, दर्ज हुई एफआईआर
सिधारी थाने की पुलिस में दबंग द्वारा दी गई धमकी से भयभीत व्यक्ति द्वारा आरोपित किए गए दो लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। सिधारी थाना क्षेत्र के गौरडीह खालसा ग्राम निवासी अब्दुल मन्नान पुत्र मकबूल का आरोप है कि रविवार की सुबह गांव के ही मैसूर पुत्र इमरान सहित दो लोगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के बचाव के लिए शोर मचाने पर जब आसपास के लोग मौके पर जुटे तो दबंगों ने उन्हें भी धमकाया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर सिधारी थाने में आरोपित किए गए दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
BY- RANVIJAY SINGH
Published on:
06 Aug 2018 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
