
Election Booth
रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। लोकसभा चुनाव के तैयारियों में जुटे प्रशासन ने शुक्रवार को सभी सखी बूथों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। इसके पीछे मंशा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सखी बूथों के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति/तैनाती की गयी है। जिसमें विधानसभा 343 अतरौलिया के बूथ संख्या 33-जूहा स्कूल अतरौलिया (कक्ष सं-1) के लिए रश्मि प्रिया सिंह प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज अतरौलिया, विधानसभा 344 गोपालपुर के बूथ संख्या 176-प्रावि महराजगंज (कक्ष सं.-1) के लिए रूक्मणि देवी बाल विकास परियोजना अधिकारी, 345-सगड़ी के बूथ संख्या 291-जूनियर हाई स्कूल जीयनुपर (कक्ष सं.-1) के लिए सुधा सिंह प्रधानाचार्य राबाइका आजमगढ़, 346-मुबारकपुर के बूथ संख्या 112-नगर पालिका मुबारकपुर (कक्ष सं.-2) के लिए अर्चना प्रजापति प्रभारी शाखा प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक मुबारकपुर, 347-आजमगढ़ के बूथ संख्या 178-डीएवी डिग्री कालेज (कक्ष सं.-1) के लिए किरन बाला अधीक्षक जिला समाज कल्याण, 348-निजामाबाद के बूथ संख्या 307-प्रावि गौसपुर (कक्ष सं.-2) के लिए प्रभावती खण्ड शिक्षा अधिकारी मिर्जापुर, 349-फूलपुर-पवई के बूथ संख्या 318-जूनियर हाई स्कूल फूलपुर (कक्ष सं.-1) के लिए विनीता अग्रहरि बाल विकास परियोजना अधिकारी, 350-दीदारगंज के बूथ संख्या 267-प्रावि लसड़ाकला (कक्ष सं.-1) के लिए स्वाती ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, 351-लालगंज (अजा) के बूथ संख्या 272-प्रावि लालगंज (कक्ष सं.-1) के लिए प्रतिभा सिंह पटेल पशुधन प्रसार अधिकारी, 352-मेंहनगर के बूथ संख्या 105-प्रावि मेंहनगर (कक्ष सं.-1) के लिए उपासना सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
इसी के साथ ही विधानसभा 343-अतरौलिया के लिए कादम्बरी सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी, 344-गोपालपुर के लिए बन्दना राय पशुधन प्रसार अधिकारी, 345-सगड़ी के लिए पूनम मिश्रा पशुधन प्रसार अधिकारी, 346-मुबारकपुर के लिए रीना भारती ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, 347-आजमगढ़ के लिए संगीता सिंह, 348-निजामाबाद के लिए उषा कुमार सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी, 349-फूलपुर पवई के लिए किरन सोनकर, 350-दीदारगंज के लिए विनीता सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी, 351-लालगंज (अजा) के लिए आशा राय प्रधानाचार्य राष्ट्रीय इका तहबरपुर, 352-मेंहनगर के लिए अनुराधा सिंह अवर अभियन्ता की आरक्षित स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त/तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पादन तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपे गये निर्देशों का अनुपालन करायें। तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट 11 मई 2019 को पार्टी प्रस्थान स्थल पर प्रातः 7ः00 बजे अपने विधानसभा से संबंधित पण्डाल में अपनी उपस्थिति की सूचना संबंधित उप जिलाधिकारी को दें। मतदान दिनांक 12 मई 2019 को संबंधित पोलिंग बूथ पर मतदान की समाप्ति तक अनवरत उपस्थित रहकर शान्तिपूर्ण रूप से मतदान की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
Published on:
10 May 2019 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
