25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिंगदोह की शिफारिशों का अक्षरशः पालन करें प्रत्याशी : खालिद

चुनाव के लिए बनाए गये हैं दस बूथ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Dec 16, 2016

election

election

आजमगढ़. शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में आगामी 18 दिसम्बर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर प्राचार्य डा.ग्यास असद खान की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में छात्र संघ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करने हेतु अपेक्ष्ति सुझाव मांगे गये।


चुनाव अधिकारी डा.मोहम्मद खालिद ने कहा कि छात्र संघ चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को लिंगदोह समिति के शिफारिशों का अक्षरशः पालन करना चाहिए। कोई भी प्रत्याशी चुनाव के दौरान कि भी धर्म जाति एवं संप्रदाय शब्द का संबोधन नहीं करेगा। चुनाव के दौरान महाविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की लड़ाई झगड़ा तथा मतदान में बधा पहुंचने का कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कानून संबंधी कार्यवाही किया जायेगा। चुनाव तथा मतगणना स्थल पर मोबाइल का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी प्रत्याशी को किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी। चुनाव अधिकारी ने छात्र संघ चुनाव के मतदाताओं एवं शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे किसी भी हालत में अवैध तरीके से मतदान करने या कराने का प्रयास नहीं करेंगे अन्यथा उनके खिलाफ भी कानून सम्बन्धी कार्यवाही किया जायेगा।


मतदाताओं की पहचान पूरी तरह से सुनिश्चित होने के बाद ही उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाय। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से 17 दिसम्बर को अपने दायित्वों की जानकारी प्राप्त करने को कहा। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए कुल दस बूथ बनाये गये हैं। इस अवसर पर चुनाव सलाहकार डा.मो.सलमान अंसारी, पर्यवेक्षक डा.मो.जहूर आलम, सहायक चुनाव अधिकारी डा.अल्ताफ अहमद, डा.मो.ताहिर, डा.जियाउर्रहमान, डा.शफकत अलाउद्दीन, डा.बी.के सिंह उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

image