scriptशिक्षक दिवस : महिला मंडल ने शिक्षकों को किया सम्मानित | Teachers Day Mahila Mandal Honoured Teachers | Patrika News
आजमगढ़

शिक्षक दिवस : महिला मंडल ने शिक्षकों को किया सम्मानित

जनसेवा समिति महिला मंडल की ओर से किया गया सम्मानित।

आजमगढ़Sep 05, 2018 / 10:52 pm

रफतउद्दीन फरीद

Teachers Day

शिक्षकों का सम्मान

आजमगढ़. शिक्षक दिवस के मौके पर जन सेवा समिति महिला मंडल ने कम्पोजिट प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय चकगोरया, शिक्षा क्षेत्र पल्हनी आज़मगढ़ में पहुंचकर समस्त शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए उपस्थित बच्चों को उपहार देकर शिक्षकों का मान बढ़ाने का कार्य किया।
शिवपाल की चाल के बाद समाजवादी पार्टी अब इस स्ट्रेटेजी से बढ़ाएगी अपनी ताकत

जन सेवा समिति महिला मंडल की प्रबन्धक पूनम सिंह ने बताया कि काफी दिनों से इस विद्यालय के बारे में सुनती आ रही थी कि अनिल राय ने काफी मेहनत से इस स्कूल को कान्वेन्ट स्कूल की तज पर बनाने की कोशिश करते हुए इसका कायाकल्प किया। आज विद्यालय को देखकर बेहद खुशी मिली है कि हमारे आज़मगढ़ में ऐसा प्राथमिक विद्यालय है।
डिप्टी CM केशव मौर्य ने किया INDIA POST PAYMENTS BANK का उद्घाटन, कहा यह बैंकिंग क्षेत्र में नया आयाम साबित होगा

सारिका सिंह ने कहा कि मुझे इस विद्यालय को देखकर इतनी खुशी हो रही है कि हमारे बच्चे अगर छोटे होते तो औरों को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों का दाखिल इसी विद्यालय में कराते।
PATRIKA IMPACT: आधार से हेराफेरी करने वाले आठ कोटे की दुकानें निलंबित

डा पूनम सिंह ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां आकर हमे हमारी प्राचीन सभ्यता गुरुकुल की याद आ गयी। सभी महिला शक्तियां हर कमरे की उचित व्यवस्था और महापुरुषों की तस्बीर को देखकर बहुत प्रसन्न हुई और कहा कि इससे सभी बच्चे महापुरुषों के बारे में अच्छी तरह से जानेंगे। इस अवसर पर अर्चना बरनवाल, गीता सिंह, रीमा पांडेय, संतोष यादव, सारिका सिंह,डॉ पूनम सिंह आदि मौजूद रही।

Home / Azamgarh / शिक्षक दिवस : महिला मंडल ने शिक्षकों को किया सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो