20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Azamgarh: आजमगढ़ क्षेत्र में बारिश से शहर की जनता परेशान, गांव में किसान प्रसन्न

आजमगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जहां ठंड से राहत मिली जाए तो वही अब जलभराव से शहर के लोग परेशान हो गए हैं लेकिन गांव में बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी खिल गई है और अब धान की रोपाई शुरू हो गई है.

2 min read
Google source verification
barish.jpg

2 दिन से आजमगढ़ मऊ बलिया और बारिश हो रही है लगातार हो रही बारिश से अब नगरीय क्षेत्र की जनता परेशान है वही गांव के किसान प्रश्न उचित है नगर में जलभराव होने से लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है सबसे बेकार स्थिति आजमगढ़ की है, यहां पर नगरपालिका कार्यालय से लेकर के तमाम स्थानों पर जलभराव से लोग परेशान हैं तो वही मऊ नगर में भी कहीं-कहीं जलभराव की स्थिति रही लेकिन गांव में अब धान की रोपाई किसान जुट गए हैं खेतों में किसान जलभराव होने पर जुताई में जुट गए हैं और अधिक बारिश की उम्मीद लगाए हैं क्योंकि मानसून देश से आया है जिसके चलते खेती काफी प्रभावित हो रही थी.

आजमगढ़ नगर पालिका कार्यालय परिसर समेत शहर के वीआईपी स्थानों पर जलजमाव से व्यवस्था की खुली पोल


आजमगढ़ क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई स्थानों पर जलजमाव होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई घंटे बारिश से आजमगढ़ नगर पालिका परिषद कार्यालय के परिसर में,a एसपी कार्यालय के सामने, रैदोपुर, बदरका, मुकेरीगंज, अराजीबाग, हीरापट्टी, पांडे बाजार समेत कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई। बरसात से पहले हो रही साफ सफाई की व्यवस्था की पोल भी खुल गई। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन पूरी तरीके से बेबस नजर आया। वही जनता की हालत और भी खराब नजर आई। नगर पालिका आजमगढ़ की तरफ से तमाम दावे किए गए थे लेकिन सब कुछ पर फिरता नजर आ रहा था। नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर ईओ तक सभी इस दौरान लापता दिखाई दिए। छोटे-मोटे कर्मचारी सड़क पर दिखाई दिए लेकिन उनका कार्य नहीं के बराबर था। कुल मिलाकर पूरी व्यवस्था भगवान के भरोसे छोड़ दी गई थी। हालांकि बाद में एडीएम वित्त राजस्व आजाद भगत सिंह ने नगरपालिका की लापरवाही पर लीपापोती की कोशिश की और उन्होंने दावा किया कि बरसात के पहले शहर में 54 स्थानों पर नाला, नालियों की सफाई कराई गई थी। अभी कई घंटे की बारिश से जो जलजमाव को जगह हुआ है वह पानी अपने आप निकल जाएगा।