6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग महोत्सव में दिखेगी अनेकता में एकता की झलक

कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई राज्यों की टीमें लेंगी भाग

2 min read
Google source verification
rang mahotsav

rang mahotsav

आजमगढ़. आतंकवाद व साम्प्रदायिकता के विरूद्ध रंगान्दोलन 26 दिसंबर को शुरू होगा। संयोजन राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय 16वें रंग महोत्सव में अनेकता में एकता की झलक देखने को मिलेगी। हरवंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल आयोजित इस समारोह में जम्मू कश्मीर, असम, मणिपुर, उड़ीसा झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महराष्ट्र, मुम्बई, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों की टीमें भाग लेंगी।
संस्था के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय साहित्य कला संस्थान गत 16 वर्षों से रंग महोत्सव का आयोजन कर रहा है। प्रत्येक वर्ष कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का मंच मिलता है। इस बार के रंग महोत्सव में देश के विभिन्न प्रदेशों से आये तकरीबन 600 कलाकारों द्वारा प्रतिदिन नाटक, लोकनृत्यों आदि प्रस्तुत किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि इस बार रंग महोत्सव में फिल्म स्टार विक्रान्त सिंह (नच बलिए फेम), मोनालिसा (बिग बॉस, नच बलिए), मनोज सिंह टाइगर (कामेडियन), बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट कामेडियन, गुंजन पंत (अभिनेत्री), सतीश वर्मा (बिग गंगा लिट्टी चोखा फेम),संजय पाण्डेय खलनायक, अमरेश सिंह (अभिनेता), राहुल श्रीवास्तव कामेडियन भी भाग लेंगे। इस रंग महोत्सव में कुल 32 सांस्कृतिक दल आ रहे है। जिनमें पहली बार रंग महोत्सव में 16 नाटक में राम रहीम चबूतरा, बावा जीतमल, बिके हुए आदमी, नैना, बजे ढ़ीढ़ोरा उर्फ खून का रंग (नौटंकी) आंधी रात के बाद भागीरथ, (बंग्ला भाषा), गदहे की बारात, गज फुट इंच, मेरा वजूद, केचुली, बेटी वियोग (भोजपुरी भाषा), कर्मनाशा की हार और कामेड़ी किंग के नाम से मशहूर फिल्म कामेडियन मनोज सिंह टाईगर व सीपी भट्ट, द्वारा क्रमशः मांस का रूदन, वैष्णों की फिसलन, नाटकों की प्रस्तुतियां होगी।


इसके अलावा यूट्ब चैनल पर डांस की दुनिया में तहलका मचाने वाले पुणे से शुक्ला ब्रदर्स की प्रस्तुतियां होगी व यूपी की नन्ही आलियां के गु्रप डांस की प्रस्तुतियां होगी। साथ ही लोक नृत्य, वेस्टर्न डांस व अनेक एकल नृत्यों को कलाकार प्रस्तुत करेंगे। रंग महोत्सव के संयोजन अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि आतंकवाद और सांप्रदायिकता के विरूद्ध जारी रंगान्दोलन में राजेन्द्र प्रसाद यादव संरक्षक, अशोक श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल दीनू, राजेन्द्र अग्रवाल, रमाकान्त वर्मा, मनोज बर्नवाल चूनमुन, नीलिमा श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी मिश्रा, शरद गुप्ता, राघवेन्द्र मिश्र लड्डू, विनोद सिंह, मनोज श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, अवध राज यादव, पूनम तिवारी, ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव के विशेष सहयोग के प्रति संस्थान आभारी है। जिनके अतुलनीय सहयोग के दम पर इसे भव्य मंच का रूप दिया जा सका है। इस दौरान सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, रंग महोत्सव के स्वागताध्यक्ष अभिषेक जायसवाल दीनू ने भी रूपरेखा पर प्रकाश डाला। इस दौरान दीवाकर श्रीवास्तव, यश तिवारी, दीक्षा, साक्षी पाण्डेय, चन्द्रकान्त यादव, विमलेश सिंह, श्याम सैनी आदि उपस्थित थे।

Input By : Ranvijay Singh