
आजमगढ़: राजस्थान एवं हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती दबाव का असर पूर्वांचल के मौसम पर नजर आ रहा है। कई दिनों से आकाश में बादल छाए हुए हैं। कभी-कभी बूंदाबांदी हो जा रही है। उमस भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ 15 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट को देखते हुए मऊ जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग को नदी के जलस्तर की निगरानी करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही आजमगढ़ मंडल के तीनो जिले में कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों को सभी तैयारी पूरी करने को कहा गया है। सिंचाई विभाग ने घाघरा नदी के किनारे पर मिट्टी व बोल्डर डंप किया गया है। बाढ़ चौकियों पर बेलदारों की तैनाती कर दी गई है।
बलिया का मौसम
बलिया जिले में आज बारिश की संभावना है . दिनभर बादल छाए रहन से कुहरा जैसा दिखेगा. जिले का तापमान 32 से 27 बीच रहेगा जिससे उमस भरी गर्मी रहेगी. और हवा की रफ्तार 6 किमी/घंटा रहेगा. अगले 2 दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है.
आजमगढ़ का मौसम
आज जिले में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। और हवा की सबसे तेज रफ्तार 6 किमी/घंटा रहेगा. तापमान थोड़ा कम होने से गर्मी से राहत मिलेगी परंतु उमस से जनजीवन बेहाल रहेगा. अगले 3 दिन तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है.
मऊ का मौसम
आज जिले में दिनभर बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश की संभावना है. बारिश से तापमान में गिरावट रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी. तापमान 31 से 27 के बीच रहेगा. वहीं हवा की रफ्तार 8 किमी/घंटा रहेगा.
Published on:
14 Jul 2023 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
